Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नोएडा में पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया

नोएडा में पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया 
Police arrested two clever thieves in Noida

गौतमबुद्ध नगर, संवाददाता (ओ पी श्रीवास्तव)।
नोएडा में पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से करीब सात लाख की नकदी और इतने ही रकम की सोने चांदी के जेवरात बरामद किया गया है। इस मामले में आयोजित प्रेस वार्ता में सहायक पुलिस आयुक्त हृदयेश कठेरिया ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा बीते 16 दिसंबर को जागृति अपार्टमेन्ट सेटटर 71 में घर से नगदी व जेवरात व कीमती सामान आदि की चोरी की गई थी। 


इसके दो दिन बाद 18 दिसम्बर को गली नं0 7 ममूरा सैक्टर 66 में घर में घुसकर नगदी व जेवरात आदि चोरी करने की घटना को अंजाम दिया गया था। इस सम्बन्ध में थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। इस संबंध में नोएडा के थाना फेस 3 पुलिस द्वारा 22 दिसम्बर को बीट पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये गढी गोल चक्कर के पास सर्विस रोड से अभियुक्त जितेन्द्र उर्फ गोलू पुत्र राजेन्द्र व राजेश उर्फ गंजा पुत्र किशनलाल को गिरफ्तार किया गया। श्री कठेरिया ने बताया कि अभियुक्त एनसीआर क्षेत्र में अपने वाहनो के नम्बर प्लेट उतार कर व रेकी करके बन्द पडे घरो में “मास्टर की” की मदद से ताला खोलकर, तोडकर चोरी करते थे। 


कुछ दूर जाकर अपने वाहन पर अपना नम्बर प्लेट लगाकर भाग जाते थे। अभियुक्त शातिर किस्म के अन्तर्राज्यीय चोर है। इस मामले में जितेन्द्र उर्फ गोलू पुत्र राजेन्द्र निवासी गांव रायसर थाना रायसर जिला जयपुर राजस्थान हाल पता ए-407 नांगलोई ज्वालापुरी थाना नांगलोई दिल्ली उम्र- 38 वर्ष एवं राजेश उर्फ गंजा पुत्र किशनलाल निवासी-खटीकपाडा घटिया मार्केट थाना हरिपर्वत जिला-आगरा हाल पता-राजीव रतन आवास बापोला थाना नरेला दिल्ली उम्र-42 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad