यौन सुख के लिये महिला ने उठाया खौफनाक कदम
नेशनल डेस्कः दिल्ली की एक महिला ने यौन सुख के लिए ऐसा तरीका अपनाया जो उसकर जान पर बन आया। यहां एक महिला ने यौन सुख लेने के लिए अपने प्राइवेट पार्ट में बोतल डाल दी। अपनी इस गलती का उसको भारी भुगतान करना पड़ा। दिल्ली की एक 27 वर्षीय युवती पेट दर्द और दो दिनों से शौच न कर पाने के चलते अस्पताल पहुंची।
डॉक्टरों द्वारा पूछने पर उसने बताया कि यौन सुख की चाह में उसने एक मॉइस्चराइजर की बोतल अपनी मलद्वार (रेक्टम) में डाल दी थी। जोकि अब अंदर फंस गई है। डॉक्टरों ने बोतल निकालने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। जब पेट का एक्स-रे किया गया तो बोतल मलद्वार के ऊपरी हिस्से में फंसी हुई दिखाई दी। आंत फटने की आशंका के चलते उसकी तुरंत सर्जरी कराने का फैसला लिया गया। पेट या आंत को काटे बिना सिग्मॉइडोस्कोपी की मदद से बोतल को बाहर निकाला गया। मरीज की हालत में सुधार होने पर उसे अगले दिन अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। डॉक्टरों का कहना है कि कुछ मरीज यौन सुख के लिए बोतल, सब्जियां आदि वस्तुएं मलद्वार में डालते हैं, जोकि उनकी सेहत के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है।
Post a Comment
0 Comments