नोयडा में फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज का खुलासा, 2 गिरफ्तार
Fake telephone exchange busted in Noida, 2 arrested
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र संवाददाता (ओ पी श्रीवास्तव)। नोएडा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुये अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर टेलीफोन एक्सचेंज चलाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दूरसंचार विभाग (डीओटी) दिल्ली की टीम को इनपुट मिला कि जी-39 सैक्टर 63 नोएडा में मेसर्स किस्वा वेंचर्स इण्डिया प्रा0लि0 के प्रबंधक शिवम कुमार व देवकी नन्दन द्वारा अवैध अंतरराष्ट्रीय टेलीफोन एक्सचेंज संचालित कर यूएसए सेटअप का दुरुपयोग किया जा रहा है।
साथ ही भारत के बाहर विदेशो जैसे दुबई, सऊदी, ऑस्ट्रेलिया आदि से इंटरनेट के माध्यम से कॉल भारत में आ रही है, जिनको नार्मल टेलीफोन कॉल पर स्विच करके उन्हे भारत में डिस्ट्रीब्यूट किया जा रहा है, जिससे सरकारी खजाने और दूरसंचार को भारी राजस्व की हानि पहुचायी जा रही है, इससे प्रवर्तन एजेंसियों, राष्ट्रीय सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हो रहा है। पुलिस ने बताया कि उक्त इनपुट के आधार पर थाना सैक्टर 63, नोएडा पुलिस टीम एवं डीओटी टीम दिल्ली द्वारा संयुक्त रूप से जी-39 सैक्टर 63 पर जाकर जांच की गयी तो इनपुट सत्य पाया गया तथा एक अवैध अंतरराष्ट्रीय टेलीफोन एक्सचेंज संचालित हो रहा था।
इस क्रम में रविवार को टीम दिल्ली ने अवैध रूप से संचालित अंतरराष्ट्रीय टेलीफोन एक्सचेंज का पर्दाफाश करते हुए डायरेक्टर सहित कुल दो अभियुक्त -देवकी नन्दन पुत्र बनवारी लाल एवं शिवम पुत्र सुभाष को जी-39 थर्ड फ्लोर सैक्टर 63 से गिरफ्तार किया तथा अभियुक्तों के कब्जे से 01 डायलर, 03 सीपीयू, 02 मॉनिटर, 05 राउटर, 03 माउस, 03 कीपेड 06 चार्जर व अन्य उपकरण, दस्तावेज बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं उनसे बरामदगी के आधार पर थाना सैक्टर 63, नोएडा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी। अभियुक्तों का एसबीसी सर्वर एक तरफ इंटरनेट (एयरटेल) से और दूसरी तरफ टेलीफोन कनेक्शन (आरजेआईएल और वोडाफोन) से जुड़ा हुआ था, जो डीओटी से वैध लाइसेंस के बिना निषिद्ध है।
पुलिस ने कहा कि अभियुक्तों द्वारा इस प्रकार सेटअप के माध्यम से लाखों संदिग्ध कॉल विदेशों से भारतीय मोबाइल टेलीफोन नंबरों पर भेजी गईं, जिससे टीएसपी और भारत सरकार को भारी वित्तीय नुकसान हुआ। इस सेटअप से सरकार, सरकारी खजाने और भारतीय दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को भारी राजस्व की हानि हो रही थी तथा अभियुक्तों को आर्थिक लाभ हो रहा था। इस प्रकार की कॉल को वापस ट्रेस नहीं किया जा सकता था, जिस कारण प्रवर्तन एजेंसियों, राष्ट्रीय सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हो रहा था। इस अनधिकृत एक्सचेंज के माध्यम से आने वाली सभी कॉलों का कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा पता नहीं लगाया जा सकता था। पुलिस ने बताया कि देवकी नन्दन पुत्र बनवारी लाल निवासी फ्लैट न0 के-212 निलाया ग्रीन राजनगर एक्सटैन्शन थाना सिहानी गेट गाजियाबाद (उम्र 43 वर्ष) (डायरेक्टर) एवं-शिवम पुत्र सुभाष निवासी ग्राम लहडरा थाना बहादुरगढ जनपद हापुड हाल निवासी गली न0 शून्य मकान न0 बी0 284 ग्राउण्ड फ्लोर कोंडली थाना न्यू अशोक नगर दिल्ली (उम्र 28 वर्ष) (मैनेजर) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Post a Comment
0 Comments