20 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी
20 year old youth committed suicide by hanging himself
बस्ती, 07 जनवरी। जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के छनवतिया गांव में सोमवार की शाम करीब साढ़े चार बजे 20 वर्षीय युवक की लाश खाली पड़े मकान में फंदे से लटकती मिली। पता चला है चार दिन पूर्व वह स्वजन के साथ दिल्ली से घर लौटा था। ग्रामीणों के मुताबिक वह मानसिक रूप से बीमार था, उसका इलाज उसके बड़े भाई दिल्ली में करवा रहे थे।
माता रेशमा देवी ने बताया कि वह अपने दोनों छोटी पुत्रियों के साथ घर पर मौजूद थी। कुछ देर पूर्व घर से निकला था। जब वापस नहीं लौटा तो खोजबीन शुरू की। घर से करीब 70 मीटर दूरी पर बने दूसरे मकान में जो खाली रहता है वहां पहुंचने पर पता चला कि अंदर से लोहे के चैनल में ताला लटका है। घर में लगे जंगले से देखा तो कमरे में कुंडी से उसका शव लटका हुआ मिला। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्अमार्टम के लिये भेजा।
Post a Comment
0 Comments