Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक इंजीनियर का पूरा परिवार खत्म

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक इंजीनियर का पूरा परिवार खत्म
The entire family of an engineer perished in Karnataka's capital Bengaluru

नेशनल डेस्कः कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक इंजीनियर और उसकी पत्नी ने किराए के मकान में अपने दो नाबालिग बच्चों की हत्या करने के बाद खुद भी मौत को गले लगा लिया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। मृतकों की पहचान अनूप कुमार (38), उनकी पत्नी राखी (35), उनकी पांच वर्षीय बेटी और दो वर्षीय बेटे के रूप में की गई है। 



पुलिस को संदेह है कि दंपति ने पहले अपने बच्चों को जहर दिया और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार सुबह दंपति घर में फंदे से लटके पाए गए। आत्महत्या के पीछे का कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। अनूप कुमार एक निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर कंसल्टेंट के तौर पर काम करता था। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का रहने वाला यह परिवार पिछले दो साल से वर्तमान पते पर रह रहा था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना का पता सोमवार सुबह तब चला जब घरेलू सहायिका काम पर आई। 


घटना के पीछे एक कारण वित्तीय लेनदेन बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अनूप कुमार ने किसी को व्यापार या जमीन के सौदे के लिए पैसे उधार दिए थे, लेकिन उनके साथ धोखाधड़ी हुई। सूत्रों ने बताया कि उन्होंने इस बारे में अपने भाई को एक ई-मेल लिखा है, जिसकी पुष्टि की जानी है। उन्होंने बताया कि दंपत्ति अपनी बेटी को लेकर भी परेशान थे, जो दिव्यांग बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। 

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad