नोयडा में 3 चीनी नागरिक गिरफ्तार
3 Chinese citizens arrested in Noida
दिल्ली, एनसीआर संवाददाता (ओपी श्रीवास्तव)। देश की राजधानी दिल्ली के पड़ोस में स्थित गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में चीन के तीन नागरिकों को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसकी सूचना पुलिस ने चीनी दूतावास को भेज दिया है। पुलिस के अनुसार इन तीनों चीनी नागरिकों का वीजा समाप्त हो गया था लेकिन उसके बाद भी ये अवैध तरीके से करीब तीन महीने से रह रहे थे।
इस संबंध में नोएडा के रबु पुरा थाने के प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने शनिवार को बताया कि पुलिस टीम ने अवैध रूप से रह रहे विदेशियों की तलाशी अभियान के तहत खेरली भाव ग्राम में संचालित मोबाइल की दुकान पर वीवो मोबाइल फोन कम्पनी में काम करने वाले चीन के तीन नागरिकों के वीजा की जब जांच की तो पता चला कि तीनों का वीजा तीन माह पहले ही समाप्त हो चुका था। लेकिन उसके बावजूद भी ये अवैध तरीके से रह रहे थे। पुलिस के अनुसार आरोपियों की पहचान वू झिगवो, चेंन चाओ और फेग साओ के रूप में हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में पुलिस सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई कर रही है।









Post a Comment
0 Comments