Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

ग्रेटर नोयडा में कब्जा मुक्त कराई गई 100 करोड़ की डूब क्षेत्र की जमीन

ग्रेटर नोयडा में कब्जा मुक्त कराई गई 100 करोड़ की डूब क्षेत्र की जमीन
Encroachment removed from submergence area of ​​Greater Noida

दिल्ली, एनसीआर संवाददाता (ओपी श्रीवास्तव)। गौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन ने एनजीटी के निर्देशों के अनुपालन में एवं जिला अधिकारी गौतमबुद्ध नगर में डूब क्षेत्र की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के उद्देश्य से उप जिला अधिकारी व राजस्व टीम के साथ अभियान चलाकर शनिवार को बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाया।



मिली जानकारी के अनुसार उप जिलाधिकारी सदर चारुल यादव ने राजस्व व पुलिस टीम के साथ ग्रेटर नोएडा के डूब क्षेत्र में पिछले कई सालों से अवैध तरीके से बनाए गये फार्म हाउसों को बुलडोजर से ध्वस्त कराकर डूब क्षेत्र की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। उप जिलाधिकारी ने बताया कि डूब क्षेत्र में 12 फार्म हाउस पर कार्यवाही की गयी है, जिनके द्वारा एनजीटी के मानकों का उल्लघंन करते हुए अवैध तरीके से फार्म हाउस बनाए जा रह थे। 


इस कार्यवाही के दौरान उप जिलाधिकारी के साथ तहसीलदार डॉक्टर अजय कुमार एवं नायब तहसीलदार ज्योत्सना सिंह, पुलिस एवं प्रशासन के सम्बन्धित अनेक अधिकारीगण तथा पुलिस टीम उपस्थित रही। उप जिलाधिकारी सदर चारुल यादव ने बताया कि शीघ्र ही हिंडन नदी के बहलोलपुर व पुश्ता रोड आदि क्षेत्रों में भी इसी प्रकार से अभियान चलाकर डूब क्षेत्र की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराए जाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। सदर एसडीएम और तहसीलदार के नेतृत्व में पुलिस टीम और जेसीबी की मदद से लगभग 72 बीघा भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया। इस भूमि की कीमत लगभग 100 करोड़ रुपए है।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==
--

 

Bottom Ad