बस्ती में गोवंशों से लदा ट्रक बरामद, तस्कर फरार
Truck loaded with cattle recovered in Basti, smuggler absconding
बस्ती, 13 जनवरी। दुबौलिया पुलिस ने पशु तस्करों पर शिकंजा कसते हुये तस्करी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया है। सोमवार की भोर में पुलिस को सूचना मिली कि कुछ तस्कर ट्रक में गोवंशीय पशुओं को लेकर कहीं जा रहे हैं। अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए स्थानीय पुलिस ने कटरिया चांदपुर बंधे के पास घेराबंदी कर गोवंशों से लदे ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। हालांकि पुलिस को देखते ही तस्कर ट्रक छोड़कर फरार हो गए। जब पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो उसमें 21 गोवंशीय पशु क्रूरतापूर्वक भरे हुए मिले। थानाध्यक्ष दुबौलिया जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सभी पशुओं को सुरक्षित बचा लिया और उन्हे निकट के गौशाला में सुपुर्द कर दिया। मामले में अज्ञात तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
बस्ती में गोवंशों से लदा ट्रक बरामद, तस्कर फरार
January 13, 2025
0
Tags
Post a Comment
0 Comments