महाकुंभ मेले में भीषण आग, कोई जनहानि नहीं
Huge fire at Maha Kumbh fair, no casualties
यूपी डेस्कः महाकुंभ मेले में भीषण आग लग गई। टेंट के अंदर रखे एलपीजी सिलेंडर लगातार ब्लास्ट हो रहे हैं। 20 से 25 टेंट जल गए हैं। यह आग अखाड़े से आगे वाली सड़क पर लोहे के ब्रिज के नीचे आग लगी है। मौके पर फायर बिग्रेड रवाना हो गई है। महाकुंभ मेले सेक्टर न0 19 पुल नंबर 12 निकट झूंसी रेलवे लाइन के नीचे गीता प्रेस कैंप में लगी भीषण आग। स्थानीय लोगो द्वारा बताया गया की सिलेंडर फटने के कारण आग लगी है। जिस कैंप में आग लगी है उसमें करीब 5 सौ लोग उपस्थित थे। बताया जा रहा है कि 20 से 25 टेंट आग की चपेट में आ चुके हैं, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं, आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के आईटी सेल से एक्स पर पोस्ट किया गया है ‘‘भाजपा सरकार से अपील है कि तत्काल राहत कार्य तेज किए जाएं और कोई हताहत ना हो इसका ध्यान रखा जाए। मेला क्षेत्र प्रबंधन का जो ढिंढोरा सीएम योगी पीट रहे थे और सबको आमंत्रित कर रहे थे क्या ये वही व्यवस्था है जो आज दिखाई दी है ? सच्चाई यह है कि सीएम योगी ने सिर्फ ढिंढोरा पीटा है और सिर्फ भ्रष्टाचार किया है ,बाकी सुरक्षा व्यवस्था सिर्फ राम भगवान भरोसे ही है।’’









 
 
 
 
 
Post a Comment
0 Comments