Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रेमिका की हत्या कर फरार हुआ लिव इन मे रह रहा प्रेमी

प्रेमिका की हत्या कर फरार हुआ लिव इन मे रह रहा प्रेमी
The live-in lover fled after killing his girlfriend

यूपी डेस्कः कानपुर में एक युवक ने अपनी मंगेतर की शादी से पहले गोली मारकर हत्या कर दी। दोनो किराये पर कमरा लेकर दो साल से लिव इन में थे। युवक ने मंगेतर की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और जांच-पड़ताल में जुटी है। घटना के बाद भागते हुये आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है।



शुक्लागंज के ब्रम्हनगर में रहने वाले अजय मिश्रा पूजा-पाठ कराता है। इससे पहले वह पी-रोड स्थित एक मंदिर में पुजारी था। चोरी के आरोप में वहां से निकाल दिया गया था। अजय मिश्रा ने 8 महीने पहले गड़रिया मोहाल की राजकुमारी शर्मा के घर में किराए का कमरा लिया था। उसका पत्नी से तलाक का केस चल रहा है। इसके साथ ही चमनगंज निवासी एक विधवा महिला प्रिया कठेरिया (32) से उसका प्रेम संबंध था। प्रिया को पत्नी बताकर दोनों बगैर शादी किए लिव इन 2 साल से रह रहे थे। दोनो की फरवरी में शादी होनी थी। रोज की तरह शनिवार को भी प्रिया अजय से मिलने कमरे पर पहुंची थी। 


इस दौरान दोनों के बीच जमकर कहासुनी और मारपीट हुई। चीखपुकार के बीच गोली चल गयी। मकान मालकिन राजकुमारी ने कमरे में आकर देखा तो प्रिया खून से लथपथ हालत में पड़ी थी। जबकि अजय मिश्रा नंगे पैर वहां से भाग रहा था। सूचना पर हरबंशमोहाल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और प्रिया को गंभीर हालत में उर्सला लेकर पहुंची। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस और फोरेंसिक ने मौके पर घंटों जांच पड़ताल करके साक्ष्य जुटाए। डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि प्रिया के परिजनों की तहरीर पर हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी की तलाश में पांच टीमों को लगाया गया है। भाई ने बताया- छोटी बहन आरती की फरवरी में शादी होनी है। इसी शादी समारोह में प्रिया और अजय की भी शादी की तैयारी चल रही थी।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==
--

 

Bottom Ad