Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

परिषदीय विद्यालय के छात्रों ने किया मुण्डेरवा चीनी मिल का भ्रमण

परिषदीय विद्यालय के छात्रों ने किया मुण्डेरवा चीनी मिल का भ्रमण
बस्ती, 13 फरवरी।
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान की कड़ी में रविवार को पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय देवमी बनकटी के 32 छात्र-छात्राओें ने मुण्डेरवा चीनी मिल का भ्रमण किया। मिल के जीएम महेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने छात्रों और शिक्षकोें का चीनी मिल परिसर में स्वागत करने के साथ ही छात्रों को मिल तकनीक के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी वे। छात्रांें ने गन्ने के उतारने, काटने, चीनी बनने की प्रक्रिया, बिजली उत्पादन के बारे में छात्रों को विस्तार से जानकारी दिया। 



उन्होने छात्रों के प्रश्नों का उत्तर देते हुये उन्हें संतुष्ट किया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बनकटी के अध्यक्ष अभय सिंह यादव ने बताया कि छात्रों को ज्ञान, विज्ञान की वास्तविक जानकारी हो इस उद्देश्य से सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक संजय कुमार शुक्ल और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार की पहल पर छात्रों को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान की कड़ी में भ्रमण कराया जा रहा है। 


परिषदीय स्कूलों के छात्रों को इससे विशेष लाभ मिलेगा। मुण्डेरवा चीनी मिल भ्रमण के दौरान मुण्डेरवा थाने के  प्रभारी निरीक्षक द्वारिका प्रसाद चौधरी, प्रधानाध्यापक मोहम्मद इकबाल, शिक्षक कमलेश्वर प्रसाद, विनोद कुमार चौधरी, अनुपम मिश्र, ऋषभ मिश्र, विनय शंकर पाण्डेय, बालेन्दु प्रसाद, विनय शर्मा, सुनीता , ग्राम प्रधान राजेन्द्र प्रसाद चौधरी, शिक्षा विद डा. अनिल कुमार मौर्य, ओम प्रकाश यादव आदि शामिल रहे। 

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==
--

 

Bottom Ad