महाराजगंज में अधिवक्ता पर जानलेवा हमला
जिला संवाददाता, महराजगंज (सुनील कुमार पाण्डेय) जनपद में न्यायालय आ रहे अधिवक्ता पर सोमवार को जानलेवा हमला हुआ है। घायल अधिवक्ता को अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। मिली जानकारी के अनुसार पनियरा थाने के अनंतपुर मोथई निवासी शैलेन्द्र कुमार मौर्य सोमवार की सुबह अपने घर से न्यायालय के लिए निकले थे। इस दौरान चेहरी फार्म के पास बाइक सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने उनके ऊपर रॉड से हमला किया। इस हमले में शैलेन्द्र कुमार लहूलुहान हो गये और मौके पर गिर पड़े। बताया जाता है कि हमले के बाद आरोपी फरार हो गये। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल अवस्था में अधिवक्ता को इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
महाराजगंज में अधिवक्ता पर जानलेवा हमला
February 04, 2025
0
Tags
Post a Comment
0 Comments