बीडीए के निशाने पर अवैध प्लाटिंग कर रहे प्रापर्टी डीलर, 3 हजार वर्ग मी. की अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर
बस्ती, 05 मार्च। बस्ती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के निर्देश पर बीडीए ने बड़ी कार्यवाही की है। बस्ती गणेशपुर मार्ग पर मूड़घाट के निकट बिना मानचित्र स्वीकृत कराये बनाई जा रही अवैध कालोनियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में विकास प्राधिकरण ने आदर्श प्राथमिक विद्यालय मूडघाट के निकट राजेन्द्र अग्रवाल व अशफाक द्वारा लगभग 3000 वर्ग मीटर भूमि पर करायी जा रही अवैध प्लांटिग को ध्वस्त कर दिया।

उक्त ध्वस्तीकरण कार्यवाही के दौरान पुलिस बल के अतिरिक्त कमलेन्द्र सिंह, मजिस्ट्रेट, प्र० अधिशाषी अभियंता हरिओम गुप्ता, अवर अभियंता रोहित पटेल, व प्राधिकरण कर्मचारी उपस्थित थे। उक्त कालोनी पर प्रशासन की नजर थी। सूत्रों की माने तो बीडीए द्वारा रोके जाने के बावजूद प्रापर्टी डीलर नही माने और प्लाटिंग करते गये। खबर ये भी है कि उक्त जमीन में कई लोगों ने अपना प्लाट खरीद रखा था। बीडीए की इस कार्यवाही से प्रापर्टी डीलरों में हड़कम्प मच गया है, वहीं जमीन खरीदकर मकान बनाने वालों का भारी नुकसान होने की उम्मीद है। पूरे मामले में बीडीए के अधिशाषी अभियन्ता हरिओम गुप्ता ने बताया की प्रापर्टी डीलर को 4 महीने पहले नोटिस काटी गई थी, लेकिन डीलर की ओर से न कोई सुधार किया गया और न ही नोटिस का जवाब दिया गया। ऐसे में बीडीए को अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाना पड़ा। उन्होने कई अभी और भी कालोनियां निशाने पर हैं। अभियान चलाकर सभी को ध्वस्त किया जाना है।
Post a Comment
0 Comments