अवैध मिट्टी खनन की शिकायत, कार्यवाही की मांग
बस्ती, 25 मार्च। कलवारी थाना क्षेत्र के विजौरा गांव निवासी राम वरन यादव ने सदर तहसील के माझाकला गांव में अवैध तरीके से मिट्टी खनन कर व्यापार करने की शिकायत जिला खनन अधिकारी व उप जिलाधिकारी से किया है। रामवरन यादव ने लिखा है कि उनकी जमीन माझाकला गांव में है जहां खेती किया जाता है। खेत से सत्यम यादव, सभाजीत यादव, सल्लू यादव, अशोक यादव, हितेश यादव द्वारा लोडर से मिट्टी खोदकर ट्राली द्वारा दूसरे जगह ले जाकर उसे बेंचा जा रहा है।
मना करने पर धमकी देते है। शिकायतकर्ता ने कहा हमारा लड़का खनन का वीडियो बनाने लगा तो उसे जान से मारने की धमकी देते हुए खदेड़ लिए। रामबरन ने बताया कि जिला खनन अधिकारी ने मौके पर आकर जांच करने का आश्वासन दिया था किन्तु दो दिन बीत जाने के बावजूद नही आये। बताया कि शिकायत करने के बाद घर वापस आने के बाद आरोपी फिर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इस आशय का शिकायती पत्र मंगलवार को कलवारी थाने में दिया गया है। इस सम्बन्ध में जिला खनन अधिकारी बस्ती प्रशान्त यादव ने बताया कि निजी कार्य हेतु मिट्टी खनन के लिए पट्टे की आवश्यकता नहीं है किन्तु व्यवसायिक उपयोग नहीं किया जा सकता। यदि ऐसा किया जा रहा है तो गलत है। जांच कराकर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्रवाई किया जायेगा।
Post a Comment
0 Comments