छबि सुधारने में जुटी भाजपा, 32 लाख गरीब मुसलमानों के लिये “सौगात ए मोदी”
नेशनल डेस्कः नफरत की राजनीति करने वाली भारतीय जनता पार्टी का मुसलमान मोह जाग रहा है। केंद्र की मोदी सरकार ने ईद से पहले मुसलमानों के लिए एक खास तोहफे का ऐलान किया है जिससे सरकार की छबि बदली जा सके और विपक्ष के आरोपों का माकूल जवाब मिले। दरअसल केंद्र सरकार 32 लाख गरीब मुसलमानों को ईद के मौके पर “सौगात ए मोदी” यानी मोदी किट देगी।
इस किट में सेवइयां, आटा, खजूर, ड्राई फ्रूट्स और चीनी जैसे खाने की वस्तुएं होंगी और इसके साथ कपड़े भी होंगे। सरकार का कहना है कि इस फैसले से मुस्लिम समाज के साथ रिश्ते अच्छे होंगे। यह निर्णय विपक्ष के उन नेताओं को जवाब श्रसर है, जो सरकार पर मुसलमानों के विरोधी होने का आरोप लगाते हैं। आज दिल्ली में ’सौगात ए मोदी’ कार्यक्रम की शुरुआत की। पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों के मुताबिक, इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गरीब मुसलमानों को ईद के मौके पर ’मोदी किट’ देना है। यह किट ईद जैसे अहम त्योहार पर जरूरतमंद मुसलमानों के लिए एक बड़ा तोहफा साबित होगी। विपक्ष ने सरकार के इस कदम पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और टीएमसी ने कहा कि मोदी सरकार मुद्दे को डाइवर्ट करने की कोशिश कर रही है। इसी के साथ विपक्ष ने सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी इन 32 लाख मुसलमानों को कैसी पहचानेगी?
Post a Comment
0 Comments