एक ही निर्माण पर दो बार हुआ भुगतान, अफसर मौन
बनकटी, बस्ती (बीपी लहरी) लगभग तीन वर्ष पूर्व करायें गये नाली निर्माण का दुबारा भुगतान करायें जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिम्मेदार अफसर कार्यवाही की बजाय भ्रष्टाचार पर परदा डालने में जुटे हैं। मामला बनकटी ब्लाक का है। सूत्रों के अनुसार ब्लाक क्षेत्र के ग्राम बघाड़ी में लगभग तीन वर्ष पूर्व रामभवन के घर से राजू के घर तक नाली का निर्माण कराने का भुगतान हो गया था।
अब पता चला है कि अब फिर उसी नाली का बगैर कार्य करायें दोबारा फर्जी भुगतान कराया गया है। सूत्र तो यह भी बता रहे हैं कि मनरेगा योजना से दर्शाये गये फर्जी नाली निर्माण में रोजगार सेवक और तकनीकी सहायक की विशेष कृपा से प्रधान के उन गुर्गों के बैंक खाते में मजदूरी भेजा गया है जो मनरेगा में कभी कार्य नहीं करते हैं। सम्पूर्ण आरोपों के मामले में बीडीओ बनकटी भवानी प्रसाद शुक्ल ने कहा है कि प्रकरण की जांच कराकर कार्य वाही की जायेगी।
Post a Comment
0 Comments