Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

युवती ने सिपाही पर लगाया रेप का आरोप, केस दर्ज

युवती ने सिपाही पर लगाया रेप का आरोप, केस दर्ज
यूपी डेस्कः
कानपुर में एक सिपाही द्वारा युवती के साथ रेप करने और उसका गर्भपात कराने का मामला सामने आया है। सिपाही ने पीउ़ता के साथ क्रूरता की हद कर दी, उसने उसको सांप से कटवाया और पैरों में सुई चुभो दी। वह 4 दिन आईसीयू में रही। पीड़िता ने रेउना थाने में तहरीर दी, मगर पुलिस ने सुनवाई नहीं की। सोमवार को पीड़िता क्ब्च् साउथ ऑफिस पहुंची।


एडीसीपी साउथ ने पूरे मामले को सुना और तत्काल केस दर्ज कराने के आदेश दिए। इसके बाद सोमवार रात पीड़िता की तहरीर पर सिपाही के खिलाफ केस दर्ज कर ली गई है। रेउना थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती के मुताबिक, सितंबर 2020 में वो शौच के लिए निकली थी। लौटते समय गांव का अनुज कुमार उसे जबरन अपने गांव के बाहर वाले घर ले गया। वहां पर उसने युवती से रेप किया। अनुज ने युवती को शादी का झांसा दिया और किसी से घटना के बारे में न बताने को कहा। आरोपी अनुज कुमार सिपाही है और वर्तमान में अयोध्या में तैनाती है। 


लोकलाज के चलते रेप की बात किसी से नही बताया। इसी दौरान पीड़िता गर्भवती हो गई। आरोपी अनुज ने 6 नवंबर 2023 को अपने मित्र सूरज निवासी शीतलपुर गांव में छोड़ दिया। वहां पर 8 नवंबर 2023 को गर्भपात कराने के बाद पीड़िता को उसके घर छोड़ दिया। ज्यादा रक्तरसाव होने के कारण पीड़िता ने मां को पूरी घटना की जानकारी दी। पीड़िता के मुताबिक, अनुज की पुलिस में नौकरी लगने के बाद उसने शादी करने से इनकार कर दिया। मगर, सामाजिक दबाव के चलते जंगलेश्वर मंदिर नगेलिनपुर में लिखित समझौता कर शादी की गई। साथ ही आश्वासन दिया कि जल्द ही वो सामाजिक शादी भी करेगा। 


इसके बाद आरोपी ने अपनी बहन के घर फतेहपुर में उसे छोड़ दिया और 9 जनवरी 2023 से 23 मई 2023 तक पीड़िता से रेप करता रहा। पीड़िता के मुताबिक, जब उसने सामाजिक शादी का दबाव बनाया तो अनुज ने 19 फरवरी 2025 को अपने घर में उसका रेप किया। इसके बाद दो सपेरे बुलवाए और सांप से पीड़िता के पैरों पर कटवा दिया। इसके साथ सुई चुभो दी। हालत बिगड़ी और वो चार दिन आईसीयू में रही। उसके पैरों में इनफेक्शन हो गया, जिसका अभी भी इलाज चल रहा है। एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया- मामले में पीड़िता की तहरीर पर आरोपी अनुज कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सिपाही की रिपोर्ट बनाकर अयोध्या भेजी जाएगी। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad