गर्लफ्रेण्ड से हुई कहासुनी, दवा व्यवसाई ने जान दे दिया
गोरखपुर, उ.प्र.। सोमवार को राजघाट थाना क्षेत्र के लालडिग्गी क्षेत्र में रहने वाले थोक दवा व्यापारी तुषार अग्रहरि (24) ने फंदे से लटककर जान दे दिया। चर्चा इस बात की है कि तुषार की गर्लफ्रेंड से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। इसी बात से वह काफी परेशान चल रहा था और आत्मघाती कदम उठा लिया। घटना के बाद से घरवालों का रो-रो का बुरा हाल है।
तुषार घर में मां के साथ रहते थे। उनके पिता मनोज अग्रहरि की कोरोना काल में ही मौत हो गई थी। आनंद फार्मा के नाम से भलोटिया में उनकी दवा की दुकान है। पिता की मृत्यु के बाद तुषार ने कामकाज संभाल लिया था। तुषार के बहन की शादी हो चुकी है। तुषार अपनी मां के साथ घर में अकेले रहते थे। उनकी मां शहर के एक स्कूल में शिक्षिका हैं। रोज की तरह सुबह 7 बजे वह पढ़ाने के लिए घर से निकल गईं। तुषार अकेले ही थे। सुबह 9 बजे के बाद बगल में रहने वाले तुषार के रिश्तेदार बबलू अग्रहरि ने वहां से गुजरते हुए कमरे में तुषार को लटके देखा। उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी। शाम तक पोस्टमार्टम के बाद शव घर लाया गया। शाम को ही उसका अंतिम संस्कार भर कर दिया गया।
Post a Comment
0 Comments