Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

महराजगंजः मुख्यमंत्री का भ्रमण कार्यक्रम 05 अप्रैल को, प्रशासन अलर्ट

महराजगंजः मुख्यमंत्री का भ्रमण कार्यक्रम 05 अप्रैल को, प्रशासन अलर्ट
जिला संवाददाता, महराजगंज (सुनील पाण्डेय)
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ 05 अप्रैल को महराजगंज आ रहे हैं। उनके भ्रमण कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी अनुनय झा ने सभा स्थल, बैराज, स्विस कॉटेज, हेलीपैड आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा के दृष्टिगत विभिन्न जगहों पर व्यू कटर लगवाने का निर्देश दिया। 



जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बैराज के सुचारू रूप से संचालन को लेकर जानकारी ली। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सभास्थल पर तैनात मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। सभा स्थल पर अनिवार्य रूप से 7ः30 बजे तक पहुंचने को कहा। कहा कि अधिकारी सुनिश्चित रखेंगे कि कोई आपत्तिजनक स्थिति न उत्पन्न हो। सर्कुलेशन एरिया में अनावश्यक रूप से कोई चहलकदमी न हो। पुलिस अधीक्षक ने भी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी निर्देश को हल्का न लें। 


अपने ड्यूटी प्वाइंट पर समय पर उपस्थित होकर अपने मातहतों को भी ब्रीफ करें, ताकि सभी लोग अपने दायित्वों को बेहतर तरीके से पूरा करें। उन्होंने कहा संवेदनशील बिंदुओं पर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी तैनात करें। मुख्यमंत्री द्वारा कल लगभग 148.00 करोड़ की लागत से तैयार रतनपुर स्थित राहिन बैराज का लोकार्पण किया जाएगा। इसके अलावा उनके द्वारा लगभग रु0 654 करोड़ की लागत की 629 परियोजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण किया जाएगा। इसके अलावा उनके द्वारा 26 योजनाओं के विभिन्न लाभार्थियों को लाभान्वित किया जायेगा। कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी, जलशक्ति तथा बाढ़ नियंत्रण मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन दयाशंकर मिश्र “दयालु“ जी सहित जिला पंचायत अध्यक्ष व विधायक उपस्थित रहेंगे।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad