कर्नल की बेटी संग जबरिया निकाह करना चाहता है नोयडा का व्यापारी
गौतम बुद्ध नगर (ओ पी श्रीवास्तव)। एक तरफ जहां जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ पूरा देश एक जूट है और एक एक आतंकवादी तथा उनके सहयोगियों की तलाश हो रही है वही जम्मू कश्मीर के रहने वाले एक व्यक्ति के ऊपर आरोप है कि वह नोएडा में रह रही एक महिला को शादी करने के लिए डरा धमका रहा है।
सन 1971 की लड़ाई में जान की बाजी लगाने वाले तत्कालीन कर्नल की बेटी पर जम्मू कश्मीर के रहने वाले एक व्यापारी द्वारा जबरन निकाह करने और धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया जा रहा है। इस मामले में पीड़िता ने शिकायत करने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना के संबंध में पुलिस के डी सी पी राम बदन सिंह ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 7 की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को शिकायत किया है कि उनके पिता ने 1971 की लड़ाई में भाग लिया था और उनको भारत सरकार की तरफ से सेवा पदक भी प्राप्त हुआ था।
पुलिस के अनुसार कर्नल की बेटी ने यहां पर मोमबत्ती की फैक्ट्री लगा रखी है तथा कारोबार करती हैं और देश-विदेश में मोमबत्ती की सप्लाई भी करती है। शिकायती प्रार्थना पत्र के अनुसार 28 मार्च को जम्मू कश्मीर के चांदपोल की रहने वाले एक कारोबारी जिसका नाम अमीन कोलू बताया जाता है वह कर्नल की बेटी के संपर्क में आया तथा उसने दावा किया कि सऊदी अरब आदि देशों में उसके कई जानने वाले हैं और वह मोमबत्ती का बड़े पैमाने पर निर्यात कर सकता है। बताया जा रहा है कि उसके झांसे में आकर कर्नल की बेटी ने अपनी फैक्ट्री में उसको बुलाया।
आरोप है कि जम्मू कश्मीर निवासी उक्त आरोपी ने महिला के साथ छेड़छाड़ की तथा इज्जत लूटने का प्रयास किया। पुलिस के अनुसार आरोपी ने धर्म परिवर्तन करने तथा निकाह करने का दबाव भी बनाया तथा बात नहीं मानने पर जबरन अपहरण कर जम्मू कश्मीर ले जाकर उसे बीवी बनाकर रखने की धमकी दिया। पुलिस के अनुसार डर के मारे महिला कारोबारी अपनी फैक्ट्री पर भी नहीं जा रही थी। लेकिन जैसे ही महिला ने शिकायत किया पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और महिला को पुलिस की सुरक्षा प्रदान की गई है। डीसीपी ने कहा कि इस मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।








































Post a Comment
0 Comments