खोइया लदे ओवरलोडेड ट्रक की चपेट में आये युवक की मौत
बस्ती, 10 अप्रैल। बुधवार को परसा- परशुरामपुर मार्ग पर गोपीनाथपुर बाजार में बजाज एजेंसी के सामने गन्ने का खोइया लादकर ले जा रहे ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए सड़क जाम कर दिया। विजय कुमार चौधरी (22) पुत्र राम सँवारे निवासी डेबरी थाना छपिया जिला गोंडा बुधवार की शाम क़रीब छह बजे किसी काम से गोपीनाथपुर बाजार आए हुए थे।
वह रोड के एक तरफ अपनी बाइक खड़ी कर किसी काम से सड़क को पार करके दूसरी तरफ जा रहे थे। इसी बीच बभनान चीनी मिल की खोइया लदी ट्रक आ गई जिसने विजय कुमार चौधरी को अपने चपेट में ले लिया। ट्रक से बुरी तरह कुचलकर विजय की घटनास्थल पर मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण रोड पर इकट्ठा हो गएन और उन्होंने रास्ता जाम कर दिया। मौके पर पहुंची परशुरामपुर पुलिस ग्रामीणों को समझाने बुझाने का काम करने लगी खबर लिखे जाने तक ग्रामीण रोड पर डटे रहे। ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन ओवरलोड वाहन इस रस्ते से गुजरते हैं कई बार लोग चोटिल भी हो चुके हैं लेकिन पुलिस इस पर तभी ध्यान देता है जब कोई हादसा हो जाता है। इस संदर्भ में पूछे जाने पर परशुरामपुर थानाध्यक्ष दिनेश चंद्र चौधरी ने बताया ट्रक को थाने पर खड़ा कराया गया है आरोपी चालक भी पुलिस की गिरफ्त में है।
Post a Comment
0 Comments