बस्ती में गलत नीयत से युवती में जबरदस्ती गाड़ी में बैठाने की कोशिश, पुलिस से की शिकायत
बस्ती, 17 मई। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के हथियागढ़ की रहने वाली युवती दीपमाला उर्फ पूर्वी दूबे ने गांव के ही अनूप सिंह व प्रिस पाण्डेय पर सरेराह छेड़ने, अश्लील हरकत करने व विरोध करने पर मारनी पीटने का गंभीर आरोप लगाया है। पुरानी बस्ती पुलिस को दिये शिकायती पत्र में पूर्वी ने कहा कि 16 मई की रात 9.00 बजे अपनी मां और बहन के साथ एक वैवाहिक कार्यक्रम में जा रही थी।
अभी घर से 300 मीटर आगे गई थी कि यूपी 51 बीजे 9686 स्विफ्ट डिजायर चला रहे कोडरा निवासी अनूप सिंह ने अश्लील टिप्पणी करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर हथियागढ़ के प्रिस पाण्डेय व अनूप सिंह जबरिया अपनी गाड़ी में बैठाने के लिये उसे खींचने लगे। पूर्वी ने कहा है कि बचाव के दौरान उसे कई जगह नाखून के खरोंच भी लगे हैं। किसी अनहोनी की आशंका से कुछ राहगीर मौके पर आ गये और इसी बीच आरोपी गाड़ी छोड़कर भाग गये। पूर्वी ने पुरानी बस्ती पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर कार्यवाही की मांग किया है। आपको बता दें पूर्वी भोजपुरी फिल्मों और यू ट्यूब के जरिये अपनी एक पहचान बना चुकी है। घटना से वह काफी आहत है।
Post a Comment
0 Comments