भीषण आग की लपटों में सैकड़ों बीघा फसल राख
बस्ती, 04 अप्रैल। रुधौली थाना क्षेत्र के पैड़ी, तिगोड़िया, धनघटा, अन्देउरा और करमहिया के सिवान में लगी आग में लगभग 300 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। पछुवा हवा के कारण आग की लपटें दूसरे खेतों तक पहुचने लगी और देखते देखते सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल आग की चपेट में आ गई। स्थानीय नागरिकों और फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब काफी नुकसान हो चुका था।
आग की सूचना मिलते ही लोग कड़ी धूप में भी आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। तिगोड़िया और धनघटा गांव में मोहम्मद इब्राहिम, सिराजुद्दीन, गुलाम हुसैन, नूर आलम, यार मोहम्मद समेत कई किसानों की मेहनत बरबाद हो गई। अन्देउरा गांव में जनार्दन पाण्डेय, राजाराम यादव, राकेश यादव की फसल को नुकसान हुआ। करमाहिया में प्रहलाद और चन्दा यादव की फसल भी जलकर राख हो गई। घटना की जानकारी होने पर प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दूबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। आग लगने की सूचना तहसील प्रशासन को दी गई है।
Post a Comment
0 Comments