Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कैंडल मार्च निकालकर किया पहलगाम हमले का विरोध, मृतकों को दी श्रद्धांजलि

कैंडल मार्च निकालकर किया पहलगाम हमले का विरोध, मृतकों को दी श्रद्धांजलि
बस्ती, 24 अप्रैल।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों ने गुरुवार को पैदल कैंडल मार्च निकाला। मार्च हरैया बभनान चौराहे से शुरू हुआ व बाजार के अंदर से होते हुए मनोरमा नदी के पुल तक पहुंचा। यहां सभी लोगों में आतंकी हमले को लेकर गहरा आक्रोश देखा गया। 


सभी ने आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग सरकार से की। आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। लोगों ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश साथ है, पूरा भारत एक है। बैनर हाथ में लेकर कैंडल मार्च किया साथ ही, पीड़ित परिवारों के प्रति भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। भाजपा नेता राजेश द्विवेदी और शक्ति दीप पाठक ने कहा कि ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की पूरी अर्थव्यवस्था पर्यटन पर टिकी है। 


यह पहली बार है कि पर्यटकों पर इस तरह का कायराना हमला हुआ है। केंद्र सरकार को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और राजनीतिक बयानबाजी के बजाय सख्त कदम उठाने चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो। सभासद धर्मध्वज सिंह और भाजपा नेता अतुल तिवारी ने पर्यटकों पर हुए हमले को कायराना कृत्य बताया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान परस्त आतंकियों ने धर्म पूछकर पर्यटकों को गोली मारी। यह कायरतापूर्ण घटना कभी नहीं भुलाई जा सकती। कैंडल मार्च में मुख्य रूप से विमेंद्र सिंह, संतोष मोदनवाल, गिरिजेश बहादुर सिंह, विकास कांत पाण्डेय, राकेश सिंह, सर्वदेव सिंह, राम सागर वर्मा, बृजेश ओझा सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad