Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

किन्नरों को वृद्धाश्रम की सुविधा दे रही आदित्यनाथ सरकार

किन्नरों को वृद्धाश्रम की सुविधा दे रही आदित्यनाथ सरकार
यूपी डेस्कः
यूपी की आदित्यनाथ सरकार में 60 वर्ष से अधिक आयु के किन्नरों को वृद्धाश्रम की सुविधा दे रही है। इससे उन्हें आश्रय के साथ-साथ सम्मानजनक और सुरक्षित जीवन जीने का अवसर मिलेगा। इसके साथ ही उन्हें पेंशन, आयुष्मान भारत कार्ड, स्वास्थ्य जांच, भोजन और मानसिक स्वास्थ्य काउंसलिंग जैसी आवश्यक सेवाएं भी दी जाएंगी।


राज्य सरकार की ओर से बुधवार को यहां जारी एक बयान के मुताबिक सरकार द्वारा संचालित वृद्धाश्रमों में 60 वर्ष से अधिक उम्र के किन्नरों के लिए व्यवस्थित और संवेदनशील देखभाल व्यवस्था की गई है। इनमें पौष्टिक भोजन, नियमित स्वास्थ्य जांच, दवाइयों की उपलब्धता, चिकित्सीय देखरेख और मानसिक स्वास्थ्य के लिए काउंसिलिंग सेवाएं शामिल हैं। बयान के मुताबिक इन वृद्धाश्रमों में सामुदायिक गतिविधियों, पुस्तकालय, योग एवं ध्यान सत्र जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हें सक्रिय और सकारात्मक जीवन जीने के अवसर मिल रहे हैं। इसके अतिरिक्त, ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को मासिक पेंशन और आयुष्मान भारत योजना का लाभ भी दिया जा रहा है।


बयान में कहा गया है कि यह सुविधा समाज के ऐसे वर्ग के लिए है, जिसे दशकों तक उपेक्षा और भेदभाव का सामना करना पड़ा। सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि प्रदेश में ट्रांसजेंडर समुदाय को समान अधिकार, गरिमा और अवसर मिलें। बयान के अनुसार किन्नर समुदाय की सुरक्षा और समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रदेश सरकार ने हर जिले में ’ट्रांसजेंडर सुरक्षा प्रकोष्ठ’ की स्थापना की है। ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों को पुलिस संरक्षण, कानूनी सहायता, उत्पीड़न के मामलों में कार्रवाई और सामाजिक पुनर्वास जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं। इससे ट्रांसजेंडर व्यक्तियों में भयमुक्त वातावरण का संचार हुआ है।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==

 

 

==

Bottom Ad