अवैध गांजे के कारोबार पर बस्ती पुलिस का चाबुक, 4 तस्कर गिरफ्तार, 130 किग्रा. गांजा बरामद
बस्ती, 13 मई। जनपद में अवैध गांजे का कारोबार वर्षों से होता आ रहा है। पुलिस आये दिन सौ पचास ग्राम गांजा पकड़कर तस्करों को जेल भेजती है। लेकिन कारोबार पर कोई असर नही होता। इस बार पुलिस ने अवैध गांजे की बड़ी खेप पकड़ा है और अभियुक्त को जेल भेजा। लालगंज थाने की पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में 04 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े।
इनके पास से 1 कुन्तल 30 किग्रा अवैध गांजा, एक अदद इको स्पोर्टस कार, एक अदद ट्रक, अवैध असलहे और 1,08950 रूपये बरामद किये गये। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुये बताया कि रात्रि गश्त के दौरान करीब 02ः10 बजे ग्राम शोभानापार ईंट भट्ठे के पास से 04 अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों सूरज सूरज चौधरी पुत्र राम उजागिर 30 वर्ष निवासी ग्राम शोभनपार थाना लालगंज, हनुमान यादव पुत्र कृष्ण देव यादव 34 वर्ष निवासी ग्राम निरंजनपुर पोस्ट मरहट थाना खुटहन जनपद जौनपुर, श्याम राज पुत्र राम सूरत 48 वर्ष ग्राम तोरवा पोस्ट धानापुर थाना धानापुर जनपद चन्दौली, शाहिद अली पुत्र मोहम्मद अली 19 वर्ष निवासी ग्राम शोभनपार थाना लालगंज जनपद बस्ती को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों का अच्छा खासा आपराधिक इतिहास भी है।
अभियुक्तों की सुनिये
पूछताछ के दौरान अभियुक्त हनुमान यादव (ट्रक खलासी) ने बताया कि हम लोग गांजा को उड़ीसा से लाकर यहीं पर सूरज चौधरी व शाहिद को दे देते है हैं, जो लोग मिलकर यहाँ लोकल में गांजे की सप्लाई करते हैं। इससे मिले हुए पैसे को हम सब आपस में मिलकर बांट लेते हैं। अभियुक्त सूरज चौधरी ने बताया कि मैं अवैध असलहा व कारतूस बिहार से लाकर अपने पास रखा हूँ जिससे कि यदि कोई मुझे पकड़ने का प्रयास करेगा तो उसको मार कर भाग जाउं। हनुमान यादव व श्याम राज ने बताया कि हम लोग लोकल में इधर-उधर सप्लाई करते है, जिसकी कमाई से ही मैंने ईको स्पोर्ट गाड़ी भी खरीदी है जिससे इधर-उधर गांजा की सप्लाई करता हूँ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक लालगंज शशांक शेखर राय, प्रभारी स्वाट टीम उप निरीक्षक संतोष कुमार, प्रभारी सर्विलांस शशिकांत, उप निरीक्षक शैलेश कुमार यादव, हेड कान्स्टेबल सुरेन्द्र यादव, हेड कान्स्टेबल मृत्युन्जय कुशवाहा, कान्स्टेबल विजय यादव, महिला कान्स्टेबल बंदना पासवान, हेड कान्स्टेबल राम शकल यादव, कान्स्टेबल आकाश दीप व कान्स्टेबल पुष्कर यादव, हेड कान्स्टेबल रमेश कुमार, कान्स्टेबल अवनीश सिंह, हेड कान्स्टेबल पवन तिवारी, कान्स्टेबल सुभेन्द्र तिवारी, कान्स्टेबल किशन सिंह व कान्स्टेबल अभिलाष प्रताप सिंह आदि के संयुक्त प्रयास से अभियुक्तों को पकड़ने में कामयाबी मिली।
Post a Comment
0 Comments