Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पुश्तैनी समाधि स्थल को हटाने का दबाव, जान से मारने की धमकी

पुश्तैनी समाधि स्थल को हटाने का दबाव, जान से मारने की धमकी
बस्ती, 12 मई। सोनहा थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी चौधरी रामसिंह ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर गांव के दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग किया है। शिकायतकर्ता रामसिंह चौहान के मुताबिक डुमरी गांव में उनकी पुश्तैनी सम्पत्ति है जिस पर स्वयं उनका और भाई का कब्जा है। रामसिंह के परदादा स्व. गोली राम की मृत्यु होने के उपरान्त यहां उनकी समाधि बनवाई गई थी।


उनके बाबा स्व. रामप्रताप की मृत्यु के बाद उनकी भी समाधि यहीं बनाई गई। यह समाधि आबादी की जमीन में बनी है। इसी भूखण्ड में पुराना ट्यूबवेल और कूंआ आज भी मौजूद है। गांव के जितेन्द्र कुमार, शिवशंकर पुत्र सन्तराम, सन्तराम पुत्र स्व. जगराम, एवं राजेन्द्र पुत्र लक्ष्मी प्रसाद की बुरी नजर है, वे गुण्डई के दम पर इस पर जबरदस्ती कब्जा करना चाहते हैं। 19 अप्रैल को चौधरी रामसिंह के पिता की मौत हो गई। उनकी अंतिम इच्छानुसार पूर्वजों के बगल में उनकी भी समाधि बनाई गई।


पिता का अंतिम संस्कार करने के उपरान्त परिवार के लोग और रिश्तेदार समाधि स्थल से वापस जाने लगे इतने में उपरोक्त आरोपी फावडा, लाठी डंडों से लैस होकर आये और समाधि स्थल हटाने की धमकी देने लगे। कहा समाधि हटा लो वरना जान से मार देंगे। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया। चौधरी रामसिंह ने पुलिस अधीक्षक से जान माल की सुरक्षा के लिये मदद मांगा है। स्थानीय पुलिस से निराशाजनक परिणाम मिलने के बाद रामसिंह ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। पुलिस अधीक्षक ने भरोसा दिलाया है कि किसी को कानून हाथ में लेने की इजाजत नही है। न्यायोचित कार्यवाही की जायेगी।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad