Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गुरू वशिष्ठ प्रेरणा लघु उद्योग का डीएम ने किया निरीक्षण

गुरू वशिष्ठ प्रेरणा लघु उद्योग का डीएम ने किया निरीक्षण
बस्ती 21 मई।
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने विकास खण्ड सॉऊघाट क्षेत्र में स्थित गुरू वशिष्ठ प्रेरणा लघु उद्योग, दरौली का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने पाया कि प्लान्ट चालू हालात में है तथा प्लान्ट में आटा बेसन हलवा प्रीमिक्स की पैकेजिंग की जा रही है। नोडल सतीश कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि फण्ड विलम्ब से मिलने के कारण प्लान्ट चलने में विलम्ब हुआ है एवं ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण विद्युत 14 घन्टे ही आती है, जिसके कारण प्लान्ट को जनरेटर से चलाया जाता है, जिसमें डीजल बहुत अधिक लगता है, जिसका भुगतान करने में कठिनाई होती है। जिलाधिकारी ने इस संबंध में निर्देश दिया कि प्लान्ट चलाने में अधिक व्यय हुए डीजल का आगणन बनवाकर वायबिलिटी गैप फंड हेतु प्रस्तावित करें। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।



Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad