प्रतापगढ़ में डूबने से चार बच्चियों की मौत
यूपी डेस्कः प्रतापगढ़ में गुरुवार को कुंडा कोतवाली क्षेत्र के चेती सिंह का पुरवा गांव में सुबह करीब 10 बजे तीन सगी बहनें और पड़ोस की एक लड़की की नदी में डूबने से मौत हो गई। चारों बच्चियां घर में चूल्हा और दीवारों पर लेप लगाने के लिए नदी किनारे से मिट्टी निकालने गई थीं। जीतलाल की तीन बेटियां स्वाती (13), संध्या (11), और चांदनी (6) अपने पड़ोस की दोस्त प्रियांशी (7) पुत्री पृथ्वीपाल के साथ नदी के किनारे मिट्टी लेने के लिए गई थीं।
बारिश की वजह से नदी किनारे काफी फिसलन थी जिससे बच्चियां फिसलकर गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगीं। चारों को डूबता देख उनके साथ गई एक अन्य बच्ची ने शोर मचाया, जिस पर गांव के लोग दौड़े और किसी तरह चारों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक चारों की मौत हो चुकी थी। परिजन शव को लेकर घर आए और घटना की सूचना पुलिस को दी।
घटना की जानकारी मिलते ही महेशगंज और कुंडा कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ देर बाद डीएम-एसडीएम और क्षेत्राधिकारी करिश्मा गुप्ता भी मौके पर पहुंची। नायब तहसीलदार अजय सिंह भी राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। डीएम-एसपी और एसडीएम ने नदी पर जाकर निरीक्षण किया। वहां नदी की गहराई भी नापी जो करीब 15 फीट है। पुलिस ने बच्चियों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
Post a Comment
0 Comments