Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

यूपी एटीएस ने पकड़ा एक कबाड़ी जो करता था पाकिस्तान के लिये जासूसी

यूपी एटीएस ने पकड़ा एक कबाड़ी जो करता था पाकिस्तान के लिये जासूसी
नेशनल डेस्कः
उत्तर प्रदेश एटीएस ने एक चौकाने वाला खुलासा किया है। दिल्ली के सीलमपुर इलाके से कबाड़ का काम करने वाला मोहम्मद हारून पकड़ा गया है, जो असल में पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था। जांच में सामने आया है कि हारून की मुलाकात पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात कर्मचारी मुजम्मल हुसैन से हुई थी। 


दोनों के बीच संबंध धीरे-धीरे गहरे हुए और फिर हारून, मुजम्मल के इशारों पर काम करने लगा। हारून की पाकिस्तान में रिश्तेदारी भी है और वह अक्सर वहां आता-जाता रहता था। यूपी एटीएस के मुताबिक हारून, पाकिस्तान का वीजा दिलवाने के नाम पर लोगों से मोटी रकम वसूलता था। यह रकम वह अलग-अलग बैंक खातों में मंगवाता और फिर उसमें से हिस्सा खुद रखकर बाकी पैसे मुजम्मल को पहुंचा देता। वह नकद लेनदेन भी करता था ताकि ट्रैक न हो सके। 


जांच में यह भी पता चला है कि हारून देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां मुजम्मल के साथ साझा कर रहा था। इन सूचनाओं का इस्तेमाल भारत की सुरक्षा को अस्थिर करने के इरादे से किया गया। मुजम्मल ने वीजा क्लाइंट्स से मिलने वाली रकम का उपयोग देश विरोधी गतिविधियों के लिए किया। हारून की भूमिका केवल सूचनाएं भेजने तक सीमित नहीं थी, बल्कि वह फंड ट्रांसफर और नेटवर्किंग में भी सक्रिय रूप से शामिल था। सरकार ने मुजम्मल हुसैन को भारत छोड़ने का आदेश जारी कर दिया है।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad