Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मरीज को ठीक करने में डाक्टर से कम नही है नर्सेज का योगदान- डा. अभिजात

मरीज को ठीक करने में डाक्टर से कम नही है नर्सेज का योगदान- डा. अभिजात
बस्ती, 12 मई।
स्वास्थ्य जागरूकता और समाजसेवा के विभिन्न आयामों पर कार्य कर रही सामाजिक संस्था ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन की ओर से ’इंटरनेशनल नर्सेस डे’ पर केक काटने के उपरान्त नर्सों को सम्मानित किया गया। मालवीय रोड स्थित नवयुग मेडिकल सेण्टर मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्टिपटल में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये फाउण्डेशन के जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि दुनियाभर में नर्सों को सम्मान मिलता है। 


हमे इस सम्मानजनक पेशे के आदर्शों को अपने जीवन में उतारना होगा और सेवा भावना को हमेशा प्राथमिकता देनी होगी। डा. अभिजात ने कहा आज मरीजों की सेवा करने वाली नर्सेस के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए हर साल ’इंटरनेशनल नर्सेस डे’ मनाया जाता है। किसी मरीज को ठीक करने में जितनी भूमिका एक डॉक्‍टर की होती है उतनी ही भूमिका एक नर्स की भी होती है। उन्होने सभी नर्सों को शुभकामनायें दिया। नवयुग मेडिकल सेण्टर को सेवायें दे रही नर्स अंजली त्रिपाठी ने कहा आज ’इंटरनेशनल नर्सेस डे’ है। 12 मई को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। नर्स दिन-रात मरीजों का ध्यान रखकर नर्स दुनिया भर को सेवाभाव का संदेश देती है। मरीजों और उनके परिवारों का भरोसा, उनका आशीर्वाद बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देता है।


फाउण्डेशन के संस्थापक रंजीत श्रीवास्तव ने कहा नर्सेस की खास अहमियत के वजह से ही 12 मई को इंटरनेशनल नर्सेस डे मनाया जाता है। इस नर्स की मदद से मरीज में तेजी से सुधार देखा जाता है। अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस नर्सों के महत्व और दूसरों के जीवन में बदलाव लाने के प्रति उनके समर्पण की याद दिलाता है। इस अवसर पर डा. शशि, डा. दिव्यजात कुमार, आशुतोष श्रीवास्तव, डा. वाहिद अली सिद्धीकी, संतोष यादव, सुधीर कुमार, राजकुमार, जावेद अहमद, मनोज कुमार पाण्डेय, आदि मौजूद रहे। अंजली त्रिपाठी, श्रद्धा त्रिपाठी, रागिनी चौधरी, सुनीता चौधरी, संगीता त्रिपाठी, रीता श्रीवास्तव, अनीता यादव, रीमा गौतम, पूजा श्रीवास्तव, रिंकी आर्या, अमृता सिंह, निशा शुक्ला, पूर्णिमा पाण्डेय, अंजली कनौजिया को सम्मानित किया गया।




Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad