आंगनवाडी कर्मचारी व सहायिका एसोसिएशन ने ज्ञापन सौंपकर मांगा समस्याओं का समाधान
बस्ती, 01 मई। आंगनवाडी कर्मचारी व सहायिका एसोसिएशन की मण्डल अध्यक्ष भानमती दूबे और जिलाध्यक्ष सुनीता देवी के संयोजन में विश्व मजदूर दिवस पर अमहट घाट के निकट गोष्ठी का आयोजन किया गया। समस्या के समाधान और मांगों पर विस्तार से चर्चा के बाद जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर समस्याओं के निस्तारण की मांग किया गया।
ज्ञापन देने के बाद मण्डल अध्यक्ष भानमती दूबे और जिलाध्यक्ष सुनीता देवी ने कहा कि संगठन के संज्ञान में आया है कि कुछ जनपदों में एजूकेटर भर्ती की जा रही है, जिसे तत्काल रद्द किया जाये। कहा कि जब राज्य कर्मचारी की भांति उनकी नियुक्ति होती है. और जिस प्रकार के कार्य राज्य कर्मचारी कर रहें हैं, ठीक उसी प्रकार उन लोगों को केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित कार्य सौंपा जाता है जिसे करते चले आ रहे है। और मानदेय कम मिल रहा है। अगर सरकार मानदेय की बढ़ोत्तरी नहीं करती है, तो हम संघर्ष के लिये तैयार है,। कार्यक्रम में पूनम, माधुरी श्रीवास्तव, गीता चौधरी, ममता चौधरी, अंजली सिंह, जानकी चौधरी, सम्भा सिंह, सुनीता सिह, उर्मिला देवी, अनीता वर्मा. कमलेश सिंह, पुष्पावती, अनीता चौधरी, रजिया खातून, सुमन, मीना देवी.. स्नेहलता, मीरा देवी, उषा गुप्ता, अंजना वर्मा, आशा वर्मा, विक्की देवी, कुसुमलता, श्यामपरी देवी, विमला देवी आदि शामिल रहे।
Post a Comment
0 Comments