ज्वैलरी शॉप से सोने की चेन ले भागा उचक्का, वीडियो वायरल
बस्ती, 14 मई। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के मंगल बाजार में एक सर्राफा दुकान से टप्पेबाजी का मामला सामने आया है। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना मंगलवार की है।
पता चला है बिंदेश्वरी प्रसाद जगदंबा प्रसाद सर्राफ की दुकान पर एक युवक ग्राहक बनकर पहुंचा और सोने की चेन दिखाने को कहा। दुकानदार ने देखने के लिये चेन उसके हाथ में दिया। वह किसी काम से काउंटर के नीचे झुका, इसी बीच मौका देखकर ग्राहक सोने की चेन लेकर भाग गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर रही है।
Post a Comment
0 Comments