Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नोयडा में सफाईकर्मी बर्खास्त, सफाई एजेंसी पर पचास हजार रुपए का जुर्माना



नोयडा में सफाईकर्मी बर्खास्त, सफाई एजेंसी पर पचास हजार रुपए का जुर्माना
गौतमबुध नगर, संवाददाता (ओ पी श्रीवास्तव)।
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने नोएडा को साफ सुथरा रखने के अपने लक्ष्य को हासिल करने मे कोत्ताही बरतने वाले कर्मचारियों को बख्शने के मूड में नहीं है। यही कारण है कि सोमवार को दो सफाई कर्मियों को एक तरफ जहां कार्यमुक्त कर दिया गया वहीं सफाई एजेंसी पर पचास हजार रुपए का जुर्माना अथॉरिटी के द्वारा अधिरोधित किया गया है। 


उक्त कार्यवाही से नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। उपरोक्त सम्बन्ध में जानकारी देते हुए अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय खत्री ने इस संवाददाता को सोमवार बताया कि उन्होंने सोमवार को स्थलीय निरीक्षण किया। जिस दौरान सेक्टर 106 के डिवाइन सोसायटी के सामने नाली में गन्दगी पाईं गईं और समुचित सफाई नहीं थी। जिस कारण सफाई कर्मचारी और सफाई सुपरवाइजर को दंडित करते हुए सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। जबकि सफाई एजेंसी पर पचास हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री खत्री ने कहा कि नोएडा को स्वच्छ और सुन्दर रखने हेतु कृत संकल्पित है।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

Bottom Ad