Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

महराजगंज के 114 परिषदीय विद्यालयों को बंद करने की पहल तेज



महराजगंज के 114 परिषदीय विद्यालयों को बंद करने की पहल तेज
जिला संवाददाता, महराजगंज (सुनील कुमार पाण्डेय)
बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से करीब 114 परिषदीय विद्यालयों को बंद करने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है, यह ऐसे परिषदीय विद्यालय हैं जहां पर बच्चों की संख्या 50 से कम है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पाण्डेय ने बताया शासन से मिले निर्देश के बाद जिला बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा 295 परिषदीय विद्यालयों को चिन्हित किया गया है।


इसमें बच्चों का नामांकन 50 से कम हैं। ऐसे में प्रथम चरण में करीब 114 परिषदीय विद्यालयों को बंद कर डेढ़ किलोमीटर की परिधि में पड़ने वाले दूसरे परिषदीय विद्यालयों में विलय कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिन परिषदीय विद्यालयों को बंद किया जा रहा है वहां पर पढ़ने वाले शिक्षक और अध्यनरत छात्र-छात्राओं को धीरे-धीरे पास के परिषदीय विद्यालयों में शिफ्ट किया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पाण्डेय ने बताया जुलाई के पहले दिन से ही कार्यवाही शुरू हो गई है। आने वाले समय में धीरे-धीरे 50 से कम नामांकन वाले परिषदीय विद्यालयों को बंद करने की कार्यवाही जारी रहेगी।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad