यूरिया की एक रैक उपलब्ध है, ओवर रेटिंग न करें दुकानदार
महराजगंज, उ.प्र. (सुनील कुमार पाण्डेय) सहकारी समितियों को 1100 मी. टन यूरिया की एक रैक प्राप्त हुआ है। एआर कोऑपरेटिव ने बताया कि आज सुबह नकहा जंगल रेल रैक पॉइंट पर कृभको की एक यूरिया की रैक प्राप्त प्राप्त हुई है, जिसमे से जनपद को लगभग 1100 मी.ट. यूरिया प्राप्त हुई है। प्राप्त यूरिया को जनपद के सभी विकास खंडों में स्थित पैक्स की 64 समितियों को सीधे रैक पॉइंट से ही प्रेषित किया गया है। आज शाम तक लगभग 50 समितियो पर यूरिया लेकर ट्रकें निकल चुकी है। अवशेष समितियो हेतु लोडिंग जारी है।
उन्होंने बताया कि इससे सहकारी समितियों के माध्यम से उर्वरक प्राप्त करने में किसानों को सहूलियत होगी। एआर कॉपरेटिव ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशन में जिला प्रशासन कृषकों को समय से और उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है। कृषकों से अपील है कि अग्रिम भंडारण न करें और जरूरत के अनुसार ही उर्वरक क्रय करें। साथ ही भूमि की उर्वरा शक्ति बनाये रखने हेतु नैनो यूरिया और नैनो डीएपी के का प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि सहकारी समितियों के अतिरिक्त निजी बिक्री केंद्रों पर भी 12000 मी. टन यूरिया उपलब्ध है, जहां किसान उर्वरक प्राप्त कर सकते हैं। जिलाधिकारी का स्पष्ट निर्देश है कि कोई भी खाद विक्रेता ओवर रेटिंग नहीं करे।
Post a Comment
0 Comments