पानी की पाइप पर बाइक चढ़ा देने की सजा, मौत
सिद्धार्थ नगर, 07 जुलाई। जिले में कपिया बुजुर्ग गांव के पास खेत की सिंचाई के लिए सड़क पर बिछे पानी के पाइप के ऊपर से बाइक निकालने के कारण दो युवकों ने मिलकर एक नाबालिग लड़के पर फावड़े व कुदाल से ताबड़तोड़ हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। किशोर की पहचान सनी चौहान (17) के रूप में हुई।
वह अपने दोस्त प्रिंस चौधरी के साथ किसी काम से रामभारी गांव गया था। लौटते वक्त प्रिंस रास्ते में रुक गया और सनी बाइक से आगे निकल गया। रास्ते में खेतों की सिंचाई कर रहे 2 युवक आशुतोष त्रिपाठी और अभिषेक त्रिपाठी ने सड़क पर पाइप बिछा रखा था। जैसे ही सनी ने पाइप के ऊपर से बाइक निकाली, दोनों ने उसे रोक लिया और फावड़े व कुदाल से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे सनी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना ग्राम प्रधान ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोप है कि पुलिस ने बिना परिजनों को सूचना दिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Post a Comment
0 Comments