Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

स्वच्छता समिति की बैठक में डीएम ने दिया निर्देश



स्वच्छता समिति की बैठक में डीएम ने दिया निर्देश
बस्ती 01 जुलाई।
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन हेतु अवशेष ग्रामों को चालू वर्ष की कार्ययोजना में सम्मिलित किये जाने, सामुदायिक शौचालय की क्रियाशीलता सुनिश्चित किये जाने तथा प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट की स्थापना तक निकटस्थ एमआरएफ सेन्टर पर प्लास्टिक अपशिष्ट रिसीव कराने की व्यवस्था पर विचार किया गया।

      

जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रत्येक दशा में वर्ष 2025-26 में समस्त राजस्व ग्रामों को ठोस एवं द्रव अपशिष्ट प्रबन्धन में आच्छादित कर लिया जाय। जनपद की ग्राम पंचायतों में निर्मित सामुदायिक शौचालयों को विकास खण्ड स्तर से औचक निरीक्षण और कन्ट्रोल रूम से पूछ ताछ के माध्यम से क्रियाशील रखा जाय। इसी प्रकार नगरीय क्षेत्र में निर्मित एमआरएफ सेन्टर पर सिंगल यूज प्लास्टिक अपशिष्ट रिसीव कराने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, नगर पंचायत को निर्देशित किया गया। 


साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के लिए समस्त ग्राम पंचायतों में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के लोगो वाल पेंटिंग, साफ सफाई सुनिश्चित कराने, समस्त सामुदायिक शौचालयों की क्रियाशीलता सुनिश्चित करने, समस्त ग्राम पंचायतों में सफाई का रोस्टर सुनिश्चित करने और उसके अनुसार कचरा कलेक्शन को सुनिश्चित कराते हुए ग्राम पंचायत क्षेत्र में दृष्यमान स्वच्छता स्थापित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजीव निगम, परियोजना निदेशक राजेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी लालजी यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी धनश्याम सागर, जिला सलाहकार स्वच्छ भारत मिशन(ग्रा0) आदि उपस्थित रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad