कप्तानगंज के कौड़ीकौल गांव में मिली बुजुर्ग महिला की लाश
बस्ती, 08 जुलाई। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कौड़ीकोल गांव में गन्ने के खेत के किनारे 90 वर्षीय महिला की लाश मिली। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को एम्बुलेंस से पोस्टमार्टम को भेजा और जांच मे जुट गई। परिजनों का कहना है कि बुजुर्ग महिला अक्सर बिना बताये कहीं भी चली जाती थी। दो वर्षों से उनकी मानसिक स्थिति ठीक नही थी। उकत जानकारी देते हुये क्षेत्राधिकारी कलवारी ने दी।
कप्तानगंज के कौड़ीकौल गांव में मिली बुजुर्ग महिला की लाश
July 08, 2025
0
Tags
Post a Comment
0 Comments