Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कावंड यात्रा के मद्देनजर महराजगंज जिला प्रशासन अलर्ट



कावंड यात्रा के मद्देनजर महराजगंज जिला प्रशासन अलर्ट
जिला संवाददाता, महराजगंज (सुनील पाण्डेय)
श्रावण मास व आगामी कांवड़ यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी  संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने निचलौल क्षेत्र में मंगलवार को इटहिया शिव मंदिर का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान श्रद्धालुओं की सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।


निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर और उसके आसपास की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, स्वच्छता, जूता घर, खोया पाया केंद्र, मोबाइल टॉयलेट जैसी सुविधाओं की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश एसडीएम निचलौल को दिए। सुरक्षा और प्रबंधन के लिए विशेष निर्देश देते हुये मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैरिकेडिंग और पार्किंग की व्यवस्था को प्रभावी रूप से लागू करने की बात कही गई।


मुख्य मार्ग से लेकर मंदिर परिसर तक पीए सिस्टम लगवाने का निर्देश ताकि श्रद्धालुओं को आवश्यक सूचना दी जा सके। जिलाधिकारी ने सख्ती से कहा कि मंदिर परिसर में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाए और इस पर नियमित निगरानी रखी जाए। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि मंदिर व मार्गों में प्रकाश व्यवस्था सुचारू रखी जाए और विद्युत खंभों को विद्युत कुचालक पदार्थ से न्यूनतम 8 फीट ऊंचाई तक ढका जाए, ताकि किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके।


पुलिस अधीक्षक मीणा ने श्रावण मास के दौरान विशेषकर सोमवार और शुक्रवार को लगने वाली भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती करने, महिला पुलिस कर्मियों को सादी वर्दी में तैनात करने और फायर सेफ्टी के सभी आवश्यक इंतज़ाम करने के निर्देश दिए। निरीक्षण से पूर्व जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मंदिर में विधिवत पूजन-अर्चन किया और भगवान शिव का जलाभिषेक कर जनपदवासियों की सुख समृद्धि की कामना की। इस मौके पर एसडीएम निचलौल नंद प्रकाश मौर्य, सीओ अनुज सिंह, बीडीओ श्रीमती शमा सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad