नेटवर्किंग कम्पनी में प्रमोशन के लालच में महिना ने गंवाई इज्जत
यूपी डेस्कः बलिया जिले में बांसडीह की एक 26 वर्षीय युवती ने पुलिस को तहरीर देकर 27 वर्षीय मनोज यादव पर प्रमोशन दिलाने का झांसा देकर दो साल तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। दोनों एक मार्केटिंग और नेटवर्किंग कंपनी में साथ काम करते थे। पुलिस को बताया कि मनोज यादव जो रेघौ गांव का निवासी है ने उसे कंपनी में बेहतर पद दिलाने का वादा किया था।
इसी झांसे में आकर पीड़िता उसके साथ जुड़ी, लेकिन मनोज ने 2 साल तक उसका शोषण किया। पीड़िता ने इस मामले की लिखित शिकायत बांसडीह थाने में दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मनोज यादव के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 69, 352 और 351(3) के तहत मामला दर्ज किया। थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि शिकायत मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। मनोज यादव को बांसडीह क्रॉसिंग से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कहा कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके।
Post a Comment
0 Comments