परसरामुपर में सड़क हादसा, एक की मौत दूसरा गंभीर
बस्ती, 05 जुलाई। परशुरामपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात सिकंदरपुर खतम सराय मार्ग पर नेवरी चौराहे के पास हुये सड़क हादसे में साइकिल सवार की मौत हो गई। साइकिल सवार तितिर (48) सिकंदरपुर से खतमसराय की ओर जा रहा था। नेवरी चौराहे के पास तितिर अपनी साइकिल से सड़क पर गिर गया। पीछे से आ रहे बाइक सवार जय शंकर (40) को अंधेरे में गिरा हुआ व्यक्ति नहीं दिखा।
इस कारण उनकी बाइक साइकिल से टकरा गई। हादसे में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और पुलिस ने घायलों को एक निजी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल अयोध्या रेफर किया गया। अयोध्या के जिला अस्पताल में उपचार के दौरान तितिर की मौत हो गई। परशुरामपुर थाना प्रभारी झारखंडे पाण्डेय ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जय शंकर छेदियापरा के रहने वाले हैं।
Post a Comment
0 Comments