झांसी में बर्खास्त जेई ने सुसाइड कर लिया
यूपी डेस्कः झांसी जिले में सेवा से बर्खास्त एक अवर अभियंता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उनके आवास से बरामद किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार अभियंता का शव जिले में स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर में बरामद किया गया। उनकी पहचान अमरीश गौतम (50) के रूप में हुई है।
थाना नवाबाद के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अंकुर गौतम ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसएचओ ने कहा कि संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के संबंध में पोस्टमार्टम उपरांत ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा, फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर के ’टाइप टू’ आवास में रहने वाले अमरीश गौतम की पत्नी पूनम इन दिनों कोटा में थी। शुक्रवार देर रात तक फोन न मिल पाने के कारण उन्होंने पड़ोसियों से जाकर देखने को कहा, घर का दरवाजा न खुलने के कारण पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
Post a Comment
0 Comments