Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अपहृत छात्रा बरामद, 5 अभियुक्त गिरफ्तार



अपहृत छात्रा बरामद, 5 अभियुक्त गिरफ्तार

बस्ती, 08 सितम्बर। नगर थानान्तर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की नाबालिग छात्रा के अपहरण कांड का पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए अपहृता को ट्रक चालक के कब्जे से सकुशल बरामद किया। पुलिस ने 25 हजार के दो इनामिया अभियुक्तों को मुठभेड़ के दौरान तिलकपुर शिव मंदिर के निकट से रविवार को दिन में 4.30 बजे गिरफ्तार किया। 



इस संदर्भ में स्थानीय थाने पर पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। अपहृता को गिरफ्तार अभियुक्त ट्रक ड्राइवर राहुल पाण्डेय पुत्र जयराम पाण्डेय निवासी रोड़ नम्बर-14 एरिया विश्वकर्मा थाना हरमाड़ा जिला जयपुर, राजस्थान के कब्जे से बरामद किया गया तथा अभियुक्त राहुल पाण्डेय उपरोक्त को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता में बताया कि अपहृता के द्वारा दिये गये बयान व उसके साथ घटित घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ से अभियुक्त सुनील पुत्र रामराज निवासी ग्राम कठौतिया थाना दुबौलिया जिला बस्ती, पंकज पुत्र रामजीत निवासी ग्राम कलवारी मुस्तहकम थाना कलवारी जिला बस्ती, सुभाष पुत्र राम संवारे निवासी ग्राम वेदपुर थाना दुबौलिया जिला बस्ती, सीमा पत्नी राम सहाय निवासिनी पुराना डाकखाना थाना कोतवाली जिला बस्ती व राम सहाय पुत्र मोहन निवासी पुराना डाकखाना थाना कोतवाली जिला बस्ती का नाम प्रकाश मे आया था। 


पुलिस की कई टीमें इनकी तलाश कर रही थीं। नगर थाना क्षेत्र के कूरहा पट्टी इलाके में हुई मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त द्वारा किये गये फायर मे एक गोली थानाध्यक्ष विश्वमोहन राय के बाये हाथ मे लगी जिससे वे घायल हो गये। पुलिस टीम ने अभियुक्तों के कब्जे से एक एक तमंचा व दो कारतूस व एक एक मोबाईल बरामद किया। अभियुक्त सुनील के पास से 600 रुपये व अभियुक्त पंकज के पास से 800 रुपये व एक अदद बिना नम्बर की अपाची वाहन बरामद हुआ। घायल अभियुक्त का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। 25 अगस्त को कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय नगर बाजार से कक्षा 6 की नाबालिक छात्रा रात 08.30 बजे के करीब स्कूल से निकल गयी जिसको काफी तलाश किया गया लेकिन नही मिली। स्कूल वार्डन नीलम पाण्डेय ने तहरीर देकर उक्त सम्बन्ध मे मुकदमा पंजीकृत कराया था। 

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==

 

 

==

Bottom Ad