Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रधान ने ज्ञापन देकर की तालाब का पट्टा रद करने की मांग



प्रधान ने ज्ञापन देकर की तालाब का पट्टा रद करने की मांग

बस्ती, 08 सितम्बर। साऊंघाट विकास क्षेत्र के बिल्लौर ग्राम प्रधान धर्मराज गुप्ता ने उप जिलाधिकारी सदर को शिकायती पत्र देकर ग्राम पंचायत के तालाब का विधि विरूद्ध पट्टा कराये जाने के षडयंत्र का आरोप लगाया है। ग्राम प्रधान ने शिकायती पत्र में कहा है कि उनके ग्राम पंचायत में मछुआरा समाज के लोग हैं जिन्हे प्रथम वरीयता के आधार पर पट्टा दिया जाना चाहिये। इसकी अनदेखी कर प्रशासनिक अधिकारी दूसरे गांव के किसी अपात्र को पट्टा देने की साजिश रच चुके हैं। इससे पहले की आवंटन की घोषणा हो और सूची जारी हो मामले की जांच कर बिल्लौर ग्राम पंचायत के किसी पात्र व्यक्ति को पट्टा दिया जाना उचित व न्यायसंगत है। ग्राम प्रधान ने तत्काल पट्टा निरस्त किये जाने की मांग किया है।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==

 

 

==

Bottom Ad