कायस्थ वाहिनी का संदेश, एकजुट हो जायें कायस्थ परिवार
बस्ती, 08 सितम्बर। कायस्थ वाहिनी ‘अन्तर्राष्ट्रीय’ का जिला व प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह ब्लाक रोड स्थित एक होटल के सभागार में हुआ। इसमें बस्ती जनपद के साथ ही गैर जनपदों व प्रान्तों के कायस्थों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान श्रीचित्रगुप्त के पूजन से हुआ। वाहिनी प्रमुख पंकज भइया ने कहा कायस्थों की एकजुटता और भगवान श्री चित्रगुप्त को सर्वसमाज में स्थापित करना वाहिनी का उद्देश्य है।
उन्होने कहा देश की आजादी के बाद से लेकर अब तक लगातार कायस्थों को हाशिये पर करने का षडयंत्र किया गया, यहां तक कि भगवान श्री चित्रगुप्त को सर्वसमाज में स्थापित नही होने दिया गया। वाहिनी इन्ही उद्देश्यों को लेकर आगे बढ़ रही है और भारत के कई राज्यों में यह संदेश पहुचाने में सफल रही है। पंकज भइया ने कहा कायस्थ समाज जागृत हो चुका है। समाज पर होने वाले हर अत्याचार और शोषण का हम जवाब देंगे।
उन्होने शपथग्रहण समारोह में आये अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन करते हुये उनके प्रति आभार जताया। शपथग्रहण समारोह को प्रमुख रूप से सुरेन्द्र मोहन वर्मा, कौशल किशोर श्रीवास्तव, डा. ए.सी. श्रीवास्तव, मनमोहन श्रीवास्तव काजू, अभिजीत सिन्हा आदि ने सम्बोधित किया। इस अवसर पद वाहिनी की नारीशक्ति, प्रदेश इकाई, मण्डल इकाई, जनपद इकाई, चिकित्सा प्रकोष्ठ, विधि प्रकोष्ठ, व्यापार प्रकोष्ठ, यूथ ब्रिगेड, तहसील इकाई के पदाधिकारियों को पद और दायित्वों की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन कैलाश मोहन श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से शुभम कुलश्रेष्ठ (इटावा, राजकुमार सिन्हा (प्रतापगढ़) कमलेश श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, प्रीती श्रीवास्तव, सारिका श्रीवास्तव, भावना श्रीवास्तव, सुमन श्रीवास्तव, पूर्णिमा श्रीवास्तव, पुष्पा श्रीवास्तव, वीके श्रीवास्तव, श्रवण कुमार श्रीवास्तव, मुकेश श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, रंजीत श्रीवास्तव, राजेन्द्र श्रीवास्तव, हरीश्याम श्रीवास्तव, रणविजय सिंह, सुबाष श्रीवास्तव, अखिलेन्द्र श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, रत्नेश श्रीवास्तव, आशुतोष श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, डा. शरद श्रीवास्तव, कुंवर कुलदीप, सुमित श्रीवास्तव, आलोक अवस्थी, अजय श्रीवास्तव, विनायक श्रीवास्तव, मनीष शंकरहेमन्त श्रीवास्तव, सौरभ कुमार बोस, रणधीर सिंह, उमेश श्रीवास्तव, रसाल श्रीवास्तव, अंकित श्रीवास्तव, अभिजीत सिन्हा आदि मौजूद रहे।
Post a Comment
0 Comments