मुख्यमंत्री का आगमन 09 सितम्बर को, प्रशासन अलर्ट
बस्ती, 08 सितम्बर। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ 9 सितंबर को बस्ती आ रहे हैं। वे नगर के बसहवा में सरस्वती विद्या मन्दिर के भूमि पूजन और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड मे हैं। मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर पुलिस लाइन में उतरेगा। पुलिस लाइन की ओर जाने वाली सड़क के गड्ढों को भरकर सुगम बनाया गया है। इसके साथ ही डीआईजी संजीव त्यागी, पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, अपर जिलाधिकारी सहित कई अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया जिससे किसी प्रकार का व्यवधान न उत्पन्न हो। अधिकारियों ने सुरक्षा डियूटी में लगे पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
Post a Comment
0 Comments