Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

माता लक्ष्मी पूजन में उमड़े श्रद्धालु, भण्डारे में ग्रहण किया प्रसाद



माता लक्ष्मी पूजन में उमड़े श्रद्धालु, भण्डारे में ग्रहण किया प्रसाद
Devotees gathered to worship Goddess Lakshmi and took prasad at the Bhandara.

बस्ती, 23 अक्टूबर। पवन कुमार श्रीवास्तव के विशुनपुरवा, बेलवाडाड़ी स्थित निज आवास पर निज आवास पर माता लक्ष्मी की पूजा के अवसर पर 9 वें वर्ष विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। यहां पिछले 5 दिनों से माता लक्ष्मी जी का पूजन अर्चन भजन कीर्तन किया जा रहा था जिसमे मोहल्ले के सैकड़ों श्रद्धालु इकट्ठा होते थे। बच्चों द्वारा आयोजित डांडिया नृत्य काफी मनमोहक रहा। 


मुख्य अभिभावक गौरी शंकर लाल श्रीवास्तव व पवन श्रीवास्तव के द्वारा आयोजित विशाल भण्डारे में कमेटी मेंबर वैभव श्रीवास्तव, पवन गुप्ता, सागर श्रीवास्तव, भीम  तिवारी, अजय चौहान, हिमांशु पांडे, हर्ष, समर्थ, संजय पांडे, रोहित श्रीवास्तव, दर्शन श्रीवास्तव, राशि श्रीवास्तव, अंशिका, आयुष, मुस्कान, अवनी, सानवी, पंकज गुप्ता, डुग्गू, रूपेश श्रीवास्तव बृजेश, पवन श्रीवास्तव राजेश कुमार लाल श्रीवास्तव, विनोद, गिरजेश, अयम, रीता, ललिता, सीमा, नीरू, शिवानी, शालु, आदर्श आदि भक्त जन उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==
--

 

Bottom Ad