Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती में चार चोर गिरफ्तार, कई वारदातों का हुआ खुलासा, सामान भी बरामद



बस्ती में चार चोर गिरफ्तार, कई वारदातों का हुआ खुलासा, सामान भी बरामद
Four thieves arrested in Basti, several crimes solved, goods recovered

बस्ती, 11 नवम्बर। परसरामपुर व गौर थाने की पुलिस तथा स्वाट व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में जिले में हुई चोरी की कई घटनाओं का खुलासा करते हुये पुलिस ने चार गैर जनपदीय अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी गये सोने व चाँदी के आभूषण तथा चोरी की वारदात को अंजाम देने में प्रयोग में लाये गये औजार, एक चार पहिया वाहन व नगदी बरामद किया गया है।



गिरफ्तार अभियुक्त

इस खुलासे से परसरामपुर हरैया तथा मुण्डेरवां थाना क्षेत्र में हुई चोरी की तमाम वारदातों का खुलासा हुआ है। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों में अतीक अहमद पुत्र स्व० नजीर निवासी कस्वा सिंगाही थाना सिंगाही जिला लखीमपुर खीरी, निशार अहमद पुत्र नासीर निवासी नगरीय कला (समदा ईलाका) थाना फटेट गंज (पूर्वी) बरेली, अफरीद मुहम्मद पुत्र मो० हनीफ निवासी भिड़ौरा थाना सिंगारी जिला लखीमपुर खीरी तथा साजीम अली पुत्र स्व० बराती निवासी बथुला टाण्डा थाना सिंगाही जिला लखीमपुर खिरी शामिल हैं।


बरामद सामान

अभियुक्तों की निशानदेही पर तीन अदद अंगूठी मर्दाना पीली धातू, चार अदद लेडी अंगूठी पीली धातू, एक अदद अंगूठी पीली धातु, एक अदद नाक की कील पीली धातु, दो अदद सिकड़ी पीली धातु, दो जोडी कान का झाला पीली धातु, एक अदद मंगल सूत्र मय गुरिया लगा हुआ, आठ जोडी पायल सफेद धातु, इक्किश जोडी बिछुआ सफेद धातु, एक जोड़ी बच्चे का कड़ा सफेद धातु, एक अदद सफेद रंग का टाटा हेक्सा वाहन वाहन सं0 यूपी जेए 0070 तथा दो अदद नेपाल राष्ट्र का भंसार रसीद, तथा 59950 रूपया बरामद किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी मखौड़ा मन्दिर मुख्य मार्ग के पास से 11 नवम्बर 00.34 बजे रात्रि की गई।


आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार अभियुक्तों में अतीक अहमद के खिलाफ आजगढ़, लखनऊ, शाहजहांपुर, सीतापुर, उन्नाव, बस्ती में 31 मुकदमे, तथा निशार अहमद, फतेहपुर, आजमगढ़, बरेली में 35 मुकदमे, अफरीद अहमद के खिलाफ बस्ती में 10 तथा साजीम के खिलाफ 9 मुकदमे दर्ज हैं। इन सभी मामलों में पुलिस अभियुक्तों की तलाश कर रही थी। बता दें जनपद में हो रही तोबड़तोड़ चोरियों को लेकर पुलिस जनता के निशाने पर थी। इस खुलासे के बाद लोगों ने निश्चित रूप से राहत मिलेगी।


Post a Comment

0 Comments

 

02
03

Below Post Ad

pp
0001
001
01
2
3
4
5
6
7
8
09
10

Bottom Ad

01
pp