Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बांग्लादेश की घटना से हिन्दू संगठनों में उबाल, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन



बांग्लादेश की घटना से हिन्दू संगठनों में उबाल,
राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

बस्ती, 24 दिसम्बर।
बुधवार को अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद जिलाध्यक्ष स्नेह पाण्डेय एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष मनमोहन त्रिपाठी के नेतृत्व में  पदाधिकारियों ने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न, हत्याओं को रोकने के सवाल को लेकर एपीएन पी.जी. कालेज के निकट से जन आक्रोश रैली निकाली। रैली बांग्लादेश विरोधी नारे लगाते हुये लाल बहादुर शास्त्री प्रतिमा के निकट पहुंची जहां बांग्लादेश का पुतला फूंका गया। 


इसके बाद डीएम कार्यालय पर पदाधिकारियों ने बांग्लादेश के मयमनसिंह के भालुका इलाके में ईशनिंदा के आरोप में 25 वर्षीय फैक्ट्री कर्मचारी दीपू चंद्र दास की पीट-पीटकर हत्या मामले में मृतात्मा के आत्मा की शांति के लिये हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके बाद प्रशासनिक अधिकरी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया। राष्ट्रपति को भेजे 5 सूत्रीय ज्ञापन  में कहा गया है कि  पिछले वर्ष बंगला देश की पूर्व प्रधान मंत्री श्रीमती शेख हसीना सरकार के तख्ता पलट के बाद यहां पर अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हिंसा, उत्पीड़न और हत्याओं की लगभग 88 घटनाएं हो चुकी हैं। जिसमें हजारों लोगों को मौत के घाट उतरा जा चुका है। 


हिन्दू मंदिरों को तोड़ने, हिन्दू घरों को जलाने और लूटपाट एवं मारकाट की घटनाएं की जा रही है, मुस्लिम कट्टरपंथियों ने हिंदू युवक दीपू चन्द दास को मार कर पेड़ पर लटका कर जला दिया, ईस्लामिक कट्टरपथीं आतंकवादी उस्मान हादी की मृत्यु के बाद ढाका में भारत विरोधी पडयंत्र किए जा रहे हैं। पूर्वोत्तर भारत पर खतरा उत्पन्न हो गया है। सत्ता, सेना और सरकार गृष्ठ युद्ध जैसे हालत के सामने लाचार जान पड़ रहे हैं। इसे रोका जाय। विभाग अध्यक्ष संजय द्विवेदी, जिला संयोजक प्रभु दयाल वर्मा ने कहा कि ग्रेटर बंगलादेश का नक्शा बना कर भारत की सीमाओं को चुनौती देने की तैयारी की जा रही है। 


सरे आम हिन्दुओं को मारने की धमकियां दी जा रही है। वहां के हिंदू अल्पसंख्यकों का जीवन खतरे है। यदि हिन्दुओं का उत्पीड़न, हिंसा, हत्या न रूकी तो अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरगं दल पूरे देश मे वाग्लांदेश के विरोध में आदोंलन करेगा। बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न, हत्याओं को रोकने के सवाल को लेकर निकली जन आक्रोश रैली में मुख्य रूप से रमेश चन्द्र कन्नौजिया, मोहन सिंह, रविन्द्र कश्यप, वशिष्ठ मुनि, रमेश, राम कन्नौजिया, लल्लू शुक्ल, सयेन्द्र मिश्र, अनिल प्रजापति, विनोद निषाद, अंशुमान, हि््रदेश, हरेन्द्र सिंह, कवि चौधरी, राजू चौहान, रमेश शर्मा, कोमलनन्द जी महाराज, उदय प्रताप, पप्पू सोनी के साथ ही अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरगं दल के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे। 

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad